शामली। जिले के चौसना क्षेत्र के गुजरपुर में शनिवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई इस घटना में एक बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया।
एडिशनल एसपी संतोष कुमार ने बताया की कुछ दिनों पहले बिडोली रेत के डंप पर चार बदमाशों ने पिस्तौल से फायर कर दो युवकों को घायल कर दिया था। इस मामले में एक आरोपी पहले ही जेल जा चुका है जबकि तीन अन्य आरोपी फरार थे पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों में से एक विकास उर्फ विक्की को हरियाणा से गिरफ्तार किया था गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्तौल की जानकारी दी थी।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस उसे गुर्जर पुर मोड पर पिस्तौल बरामद करने के लिए गई तो बदमाश ने मौके का फायदा उठाते हुए एक दरोगा का पिस्टल छीनने की कोशिश की इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की जिसमें बदमाश के पैरों में गोली लग गई।
इस मुठभेड़ में एक सिपाही जितेंद्र भी घायल हो गया दोनों घायलों को तत्काल शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है र पुलिस ने पुलिस ने बताया पकड़े गए बदमाश विकास और विक्की पर 25000 का इनाम था उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।