मुजफ्फरनगर। प्रयत्न संस्था के महिला शक्ति विंग द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह का आयोजन मंडी स्थित एक रेस्टोरेंट में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. ज़ोया राणा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसमें प्रयत्न की पूरी टीम ने भाग लिया और दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
संयोजक एवं महिला अध्यक्ष साधना मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि अनुपमा सिंघल ने सभी को विभिन्न गेम्स में शामिल किया। गेम्स के नियमों की जानकारी रोजी और प्रिया ने दी। समारोह में चेयरमैन समर्थ प्रकाश के अनुरोध पर सभी सदस्यों ने ग्रीन दीवाली मनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समर्थ प्रकाश, मुकेश अरोरा, रीना अग्रवाल, डॉ. प्रेरणा मित्तल, रमा नागर (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष), मिनी असद फारूकी, रोजी नागयां, उषा रानी, मीता गुप्ता, कमला भगत, ईशान अग्रवाल, विवेक कुमार, अनुराधा वर्मा, अरविंद गर्ग सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन साधना मेहता ने किया और अंत में समर्थ प्रकाश ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के संदेश स्वरूप पौधे भेंट किए।