मेरठ। सीएम योगी के आगमन से पहले दिव्यांगों ने सोमवार को मेरठ कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों ने सीएम योगी से मिलने की अनुमति जिलाधिकारी से मांगने का अनुरोध किया। लेकिन प्रदर्शनकारी दिव्यांगों को सीएम योगी से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।
प्रदर्शनकारी दिव्यांगजन का आरोप है कि पहले भी जिला प्रशासन के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भेजे गए हैं लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई है। आरोप है कि जिला प्रशासन दिव्यांगों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता है। प्रदर्शनकारी दिव्यांगों ने कहा कि अगर उनको मेरठ में कल मुख्यमंत्री नहीं मिलने दिया गया तो वो अपनी ट्राई साइकिल से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
दिव्यांग जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में दिव्यांग आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान कलेक्ट्रेट गेट पर दिव्यांग धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे दिव्यांगों की मांग थी कि उनको प्रति माह 1000 रुपये भत्ता दिया जाता है लेकिन पिछले कई महीने से उनके खाते में भत्ते की रकम नहीं पहुंची है।
अपनी मांग मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने का समय जिला प्रशासन से मांगने लिए दिव्यांगजन कलेक्ट्रेट पहुंचे। मेरठ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन के लिए विभिन्न जिलों से दिव्यांगजन पहुंचे थे।