Monday, December 23, 2024

सहारनपुर में 01 से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 17 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा

 
सहारनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन आदि की समीक्षा की। बैठक में रजनीश कुमार मिश्र ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर मनिहारान एवं फतेहपुर पर संस्थागत प्रसव बढाने के साथ ही सभी इकाईयों पर सामान्य प्रसव बढाने हेतु निर्देशित किया। ब्लाक रामपुर एवं सरसावा में महिला नसबंदी की उपलब्धि बढाने के निर्देश दिये। सभी प्रसव का डाटा मंत्रा पर अपलोड किया जाए। कार्यरत आशाओं की डोर टू डोर विजिट बढायी जाए ताकि टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण हो सके। परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने अपेक्षित कार्यभार के अनुसार महिला नसबन्दी करने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम पाए जाने पर संबंधित को सभी आंगनबाडी केन्द्रों में जाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनपद में हो वाले जन्म एवं मृत्यु का पंजीकरण अनिवार्य रूप से हो। आयुष्मान कार्ड बनाने से संबंधित कार्मिकों को निर्देश दिये कि कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाएं।
जनपद में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान के दृष्टिगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायत राज, शिक्षा, नगर विकास, पशुपालन, कृषि एवं सिंचाई, उद्यान आपसी समन्वय स्थापित कर अभियान को पूर्णत सफल बनाएं। जनपद में मच्छरों के प्रजनन एवं घनत्व की स्थिति की सतत निगरानी, विगत वर्ष के आंकडों के आधार पर निर्धारित हाईरिस्क एरिया तथा संचारी रोग अभियान में पाये गये अधिक मच्छर घनत्व वाले क्षेत्रों में अंतर्विभागीय सहयोग के साथ सघन वाहक एवं मच्छर नियंत्रण गतिविधियां, घरों के अन्दर जाकर मच्छरों के प्रजनन अनुकूल स्थितियों की आशा, आंगनबाडी एवं चेकिंग के लिए लगाये गए अन्य कर्मचारियों द्वारा जांच करना, मच्छरों के प्रजनन पर रोक तथा मच्छरों के काटने से बचाव के उपायों के विषय में जानकारी, पशुपालन विभाग द्वारा सूकरबाडों तथा अन्य पशुबाडों की स्वच्छता के विषय में जानकारी एवं प्रशिक्षण तथा इसका स्थलीय निरीक्षण किया जाए।
आने वाले उष्ण मौसम में संबंधी रोगों के दृष्टिगत भीड भाड वाले स्थानों पर जनमानस हेतु शीतल एवं शुद्ध पेजयल की व्यवस्था, गर्मी से बचाव हेतु शेलटर्स की व्यवस्था, व्यस्त स्थानों पर मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान का डिस्प्ले, हीट वेव से बचाव हेतु उपायों का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार, विद्यालयों में हीट वेव से बचाव हेतु उपायों का प्रचार-प्रसार कराया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिसकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक खालिद हुसैन तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय