गाजियाबाद। जिला न्यायालय में एक गंभीर झड़प की घटना हुई है, जिसमें जिला जज और वकीलों के बीच विवाद पैदा हो गया। वकीलों ने जिला जज की अदालत में हंगामा खड़ा कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।
पुलिस ने हंगामा कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान, जिला जज को कोर्ट रूम से सुरक्षित निकालने का प्रयास किया गया। इस विवाद के बाद वकीलों ने मीटिंग कर जज के खिलाफ बड़ा फैसला लिया, जो उनके बायकॉट से जुड़ा है।
विवाद के बाद सभागार में वकीलों ने मीटिंग कर जिला जज का बायकॉट करने का फैसला लिया है। इसी के साथ दिवाली के बाद आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाजियाबाद जिला अदालत में एक मामले की सुनवाई के दौरान जिला जज अनिल कुमार के फैसले से वकील इतने नाराज हो गए कि दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई। प्रदेश भर में जिले की घटना को लेकर वकीलों में रोष है। माना जा रहा है की दीपावली के बाद मामला तूल पकड़ेगा। वकीलों ने प्रदेश भर में अदालती कार्य के बहिष्कार करने का फैसला लिया है।