Friday, November 22, 2024

गाजियाबाद में जिला जज की अदालत में बवाल की जांच के लिए 212 कैमरों की फुटेज खंगालेगी पुलिस

गाजियाबाद। कचहरी में गत मंगलवार को हुए बवाल की जांच के लिए पुलिस 212 कैमरों की फुटेज खंगालेगी। ये सीसीटीवी कैमरे कचहरी में लगे हुए हैं। इनकी फुटेज हासिल करने के लिए पुलिस पहले हाईकोर्ट को पत्र लिखेगी। कचहरी में लगे कैमरों की फुटेज हाईकोर्ट की अनुमति पर ही मिलती है। फुटेज मिल जाने के बाद इसे साक्ष्य के रूप में रखा जाएगा।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

बवाल की शुरुआत जिला जज अनिल कुमार की कोर्ट से हुई थी। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें जिला जज और अधिवक्ताओं में तीखी बहस होती दिख रही है। कोर्ट रूम के ही और भी वीडियो है। एक वीडियो में वकील कुर्सी उठाकर फेंक रहे हैं तो एक अन्य वीडियो में पुलिसवाले वकीलों पर कुर्सी फेंक रहे हैं। एक वीडियो वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज करने का भी है।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

देखना यह है कि पुलिस किस वीडियो को जांच का हिस्सा बनाती है और किसको नहीं। लाठीचार्ज के वीडियो से पुलिसवालों की गर्दन फंस सकती है। कोर्ट रूम के अलावा एक वीडियो कचहरी पुलिस चौकी का है। पुलिस का कहना है कि वकीलों ने चौकी में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। वीडियो से पता चलेगा कि इस घटना में कौन कौन शामिल था। पुलिस और कोर्ट नाजिर की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमों में वकीलों पर पथराव का भी आरोप है। फुटेज से इसके भी साक्ष्य मिल सकते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय