गाजियाबाद। औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्लास्टिक का दाना, स्पिकर और कूलर बनाने की फैक्टरियों में अचानक आग लग गई। अग्निशमन कर्मचारियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर मजदूर को फैक्टरी से बाहर निकाला। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार, किसी गिरोह से संबंध नहीं
साहिबाबाद के मोहननगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कूल होम एप्लाइसेंस बनाने की फैक्टरी में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली। सूचना पाकर दमकलकर्मी पानी के टैंकर के साथ मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग ने पास की दूसरी प्लास्टिक का दाना बनाने की फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया। दो फैक्टरियों में आग लगने पर आसपास की और फैक्टरियों को खाली कराया गया। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में धुएं का गुब्बार बन गया।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सूचना मिली की फैक्टरी के अंदर एक मजदूर फंसा हुआ है। टीम ने रेस्क्यू कर मजदूर को सकुशल बाहर निकाला। दमकल की टीम ने करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में कीमती सामान जलकर राख हो गया।
अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’
आग ने फैक्टरी में खड़े मालवाहक वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग पर कंट्रोल पा लिया गया है। 11 पानी के टैंकरों ने करीब 150 चक्कर लगाए हैं। आग लगने के सही कारणों का पता किया जा रहा है। आसपास के लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है।