Tuesday, November 5, 2024

सहारनपुर में सीएचसी पर एक बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराने के दौरान चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

सहारनपुर (नागल)। कस्बे की सीएचसी पर एक बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराने के दौरान चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। करीब आधा घंटे बाद चिकित्सक द्वारा खेद व्यक्त करने पर मामला शांत हो गया।

गाजियाबाद में जिला कोर्ट में जिला जज के साथ बदतमीजी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज, मामला तूल पकड़ा

 

व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर ने बताया कि नागल ग्राम प्रधान के व्यापारी पुत्र शिवम चौधरी सात वर्षीय बच्चे दीपांशु कश्यप के परिजनों तथा पुलिस के साथ सीएचसी पर मेडिकल कराने आए थे। व्यापारियों का आरोप था कि मेडिकल के दौरान चिकित्सक ने प्रधान पुत्र के साथ अभद्रता की। इस कारण कस्बे के व्यापारियों ने अस्पताल पहुंच प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब आधा घंटा तक चली नारेबाजी के बाद चिकित्सक व्यापारियों के बीच पहुंचे।

 

अभिनव अरोड़ा को बिश्नोई गैंग से मिली धमकी,पहुंचे कोर्ट, बोले – ‘मिल रही धमकी’

जहां उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए मामले को शांत कर दिया। उधर, चिकित्सक का कहना है कि व्यापारियों के द्वारा उन पर जो आरोप लगाए गए थे वह निराधार हैं। हो सकता है कि प्रधान पुत्र को गलतफहमी हुई हो। प्रदर्शनकारियों में मनमोहन चावला, अनमोल अरोड़ा, राहुल चौधरी, दीपक कुमार गुप्ता, विरमपाल सिंह, हेमंत आदि व्यापारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय