Tuesday, December 24, 2024

इटावा में पत्नी को गोली मारने की कहानी गढ़ने वाला गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में पत्नी को गोली मारने की झूठी कहानी बनकर दुश्मन को फसाने की योजना बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है।

सलमान को फिर धमकी, लॉरेंस का सहयोगी बता कर मांगी 5 करोड़ की रंगदारी

पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने मंगलवार को बताया कि जसवंतनगर इलाके के कुलदीप यादव ने थाना पुलिस को सूचना दी थी कि वह अपनी पत्नी शिवानी के साथ आगरा अपने बच्चे को दवा दिलवाने के लिये जा रहा था कि गांव के ही नीरज ने तमंचे से फायर कर दिया जो उसकी पत्नी के बाएं हाथ की उंगलियों में लग गया।

 

अल्मोड़ा बस हादसे में अब तक 20 शव खाई से निकाले गए, संख्या बढ़ने की आशंका

इस सूचना पर तत्काल पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना जसवंतनगर ने घटनास्थल पर जाकर आसपास के लोगों से जानकारी की गई तो लोगों ने इस प्रकार की किसी भी घटना का नहीं होना बताया। तदोपरान्त घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित कुलदीप यादव से कड़ाई से पछताछ की गई तो पूरी घटना फर्जी पाई गई।
पुलिस पूछताछ में कुलदीप यादव ने बताया गया कि उनके संबध नीरज यादव से अच्छे नहीं हैं, पहले वो और नीरज दोस्त थे इधर कुछ दिनों से नीरज उसके साथ नहीं रहता है और गांव में जो लोग उसके विरोधी है।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

नीरज उनके साथ उठता-बैठता है और उनकी बात नहीं मानता है, इसलिए उसने कई बार उसको अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाया लेकिन वो नहीं मान रहा था, कुछ दिन पूर्व भी एक अभियोग नीरज को फँसाने के लिए थाना सैफई में लिखवाया था, उसमे भी नीरज मौके पर नहीं था।

 

कल जब वो अपने पत्नी शिवानी और बच्चे के साथ आगरा जा रहा था तो अपनी कार में रखे पटाखे को जलाकर उसको फोड़ रहा था जो मेरी पत्नी के बाएं हाथ की उंगली में जाकर फूट गया, इसी समय मैंने प्लानिंग के तहत नीरज यादव को पुनः झूठे मुकदमे में फिर से फँसाने के लिए जानबूझ कर नीरज यादव द्वारा अपनी पत्नी को गोली मारने की झूठी सूचना 112 पर दी थी। पुलिस पूछताछ के आधार पर कुलदीप यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय