मुबंई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। ओवैसी ने दोनों नेताओं को अपना “दुश्मन” बताते हुए कहा कि शहरों के नाम बदलने का मुद्दा लोगों के असली समस्याओं से भटका रहा है।
उन्होंने कहा कि शहरों के नाम बदलने से आम जनता की समस्याएं हल नहीं होंगी। अकबरुद्दीन ओवैसी ने सीधे तौर पर सवाल किया कि क्या नाम बदलने से किसी को रोजगार मिलेगा, क्या इससे किसानों की आत्महत्या का सिलसिला रुक जाएगा, या फिर लोगों को पानी की समस्या का समाधान मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि क्या नाम बदलने से गरीबों और बीमार लोगों को दवाइयां उपलब्ध होंगी।
ओवैसी ने अपने बयान में इस बात को प्रमुखता से उठाया कि नाम बदलने के बजाय सरकारों को असल मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे कि बेरोजगारी, कृषि संकट, जल संकट और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार। उन्होंने कहा कि नाम बदलना एक दिखावटी राजनीति है, जो जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास करती है।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक सभा में बोलते हुए न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना “दुश्मन” करार दिया, बल्कि स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। उन्होंने अपने समर्थकों और जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं तो खुला बोल रहा हूं कि मैं मोदी-योगी का दुश्मन हूं।”