नई दिल्ली। बाहरी जिले के मीरा बाग इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना हुई है। गोली चलाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार के बयान पर केस दर्ज किया। फिलहाल पश्चिम विहार वेस्ट थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मीरा बाग स्थित राज मंदिर नामक आउटलेट पर बुधवार दोपहर अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाई। करीब 8-9 राउंड फायरिंग की गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। घटना में किसी को गोली नहीं लगी है।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की अन्य यूनिट मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला है कि शिकायतकर्ता अपनी दुकान पर थे, तभी बाइक पर तीन लड़के आए। दो लोगों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। उन्होंने दुकान पर आकर हवा में कई राउंड फायरिंग की और मौके से फरार
हो गए। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।