मेरठ। थाना किठौर पुलिस और शातिर लुटेरे के बीच आज दिन निकलते ही शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास मुठभेड़ हो गई। वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया। घायल लुटेरे को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार लुटेरे के पास से अवैध तमन्चा, खोखा,जिन्दा कारतूस व लूट की बाइक के अलावा एक मोबाइल बरामद हुआ है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे थाना किठौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक मौ0 उवैस की अगुवाई में पुलिस टीम ने शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास से जिला हापुड़ के थाना गढमुक्तेश्वर के मौ0 मिदीपाड़ा कस्बा निवासी फैजान उर्फ फौजी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता के अनुसार घटना के समय फैजान बाइक पर सवार होकर कहीं लूट की नीयत से जा रहा था। शाहजहांपुर से राधना नहर की पटरी के पास पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसे रुकने का इशारा किया तो फैजान ने पुलिस से बचने के लिए पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में फैजान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।