कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र में स्थित आईआईटी नीट की नामी ग्रामी कोचिंग में गुरुवार को अचानक आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने कोचिंग में फंसे छात्र—छात्राओं को बाहर निकालने में कामयाबी पायी और आग पर काबू लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि काकादेव कोचिंग मंडी में स्थित विद्यापीठ कोचिंग के बेसमेंट में गुरुवार को अचानक आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय कोचिंग के अन्दर काफी संख्या में छात्र मौजूद थे। आग लगते ही वहां अफरा—तफरी मच गई। आग की सूचना पर तत्काल अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और कोचिंग में मौजूद छात्र—छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला और उसके बाद आग पर अथक प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए। दमकल कर्मियों की सूझबूझ की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।