बांदा में भाभी को देवर से मजाक करना महंगा पड़ा। देवर ने गुस्से में भाभी की हत्या कर दी और शव भाभी के घर से 100 कदम दूर घास फूस में छुपा दिया था। पुलिस ने गुरूवार काे घटना का खुलासा करते हुए आरोपित देवर को गिरफ्तार कर लिया। जिसने अपना जुल्म स्वीकार किया है।
बताते चलें कि 2/3 नवंबर की रात्रि को थाना नरैनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पड़मई में एक महिला की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में मृतका के ससुर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नरैनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा घटना के अनावरण को कई टीमों का गठन किया गया था। जांच के तहत वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के संकलन एवं संदिग्धों से पूछताछ के परिणामस्वरुप आज गुरुवार को थाना नरैनी पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त की पहचान करते हुए अभियुक्त को नसैनी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त सुनील उर्फ बुक्का से पूछताछ मे पता चला कि मृतका आशा पत्नी शारदा कुशवाहा उसकी रिश्ते की भाभी लगती थी वह अक्सर आए दिन उससे हँसी मजाक करती थी। मृतका अक्सर मजाक में अपने छोटे लड़के को सुनील उर्फ बुक्का का लड़का बताती थी साथ ही कहती थी कि मैं तुमसे शादी करूंगी तथा अन्य तरह के मजाक भी करती थी। मजाक में अभियुक्त की मां से कहती थी कि सुनील सारा पैसा मुझे देता है जिससे अभियुक्त की मां अभियुक्त से काफी नाराज रहती थी। मृतका के हँसी मजाक से अभियुक्त सुनील उर्फ बुक्का काफी नाराज रहता था उसने कई बार अपनी भाभी से इन सबके लिए मना भी किया।
भाभी के बार-बार मजाक करने से आहत सुनील उर्फ बुक्का ने हत्या की योजना बनाई और 2/3 नवंबर रात्रि छत के रास्ते मृतका आशा के घर में चला गया जहां आशा अपने बच्चों के साथ सो रही थी। उसने आशा के सिर पर डण्डे से वार किया जिससे वह बेहोश हो गई फिर वह उसे घसीटकर बाहर ले गया और घर के पीछे ले जाकर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को कूड़े व पत्तियों से ढ़क दिया। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व ईंट बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा मामले का सफल अनावरण करने वाली टीम को 10 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।