Monday, May 19, 2025

दिल्ली और राजस्थान की टक्कर, जानें मैच से जुड़े अहम आंकड़े

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) मंगलवार को आईपीएल 2024 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की मेजबानी करेगी।

दिल्ली ने इस सीजन में 11 मैच खेले हैं, जिनमें से पांच में जीत और छह में हार मिली है। डीसी वर्तमान में आईपीएल स्टैंडिंग में 10 अंकों और -0.442 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है।

वहीं आरआर वर्तमान में 16 अंकों और +0.622 के नेट रन रेट के साथ आईपीएल 2024 स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने इस सीजन में अब तक अपने 10 में से आठ मैच जीते हैं।

डीसी ने अपने पिछले पांच मैचों में से तीन जीते हैं, जबकि आरआर ने मंगलवार के खेल में अपने पिछले पांच मैचों में से चार जीते हैं।

राजस्थान और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक 28 मुकाबले खेले गए। दिल्ली ने 13 और राजस्थान ने 15 जीते हैं।

संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसीख सलाम, खलील अहमद और लिजाड विलियम्स।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय