खतौली। थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कैलोरा के जंगल में लावारिस खड़ी कार के अंदर युवती का गोली लगा शव पड़ा मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। आनन फानन सीओ रामाशीष यादव और कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों द्वारा शव की शिनाख्त 28 वर्षीय हिमांशी पुत्री अनिल निवासी गांव मोहम्मदपुर थाना बहसूमा जनपद मेरठ के रूप में होते ही हत्या की गुत्थी सुलझ कर सबके सामने आ गई।
एसपी सिटी सत्यपाल प्रजापत ने मौका मुआयना करके हत्यारोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजने के आदेश कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा को दिए है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना खतौली क्षेत्र के गांव रसुलपुर कैलोरा निवासी चौधरी भारतवीर की बहन का विवाह गांव मोहम्मदपुर थाना बहसूमा निवासी अनिल के साथ हुआ था। दो वर्ष पूर्व अनिल का निधन होने के चलते भारतवीर अपनी इकलौती भांजी हिमांशी और बहन को अपने घर ले आया था।
बताया गया कि बीती 10 अक्तूबर को हिमांशी ने अपने मामा भारतवीर की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर गांव मोहम्मदपुर निवासी युवक विनीत गुर्जर के साथ कोर्ट मैरिज कर ली थी। बताया गया कि शुरुआती नाराज़गी के बाद 12 अक्तूबर को विनीत और हिमांशी की धार्मिक रीति रिवाज़ के साथ विवाह सम्पन्न कराने को भारतवीर राज़ी हो गया था। जिसके चलते हिमांशी ने अपनी मां और पति के साथ मिलकर शादी की तैयारी शुरू कर दी थी। बताया गया कि बीते दिनों हिमांशी ने अपने पिता के नाम की 22 बीघा ज़मीन बेचकर इसके रुपए मामा भारतवीर के पास रखवाए थे। चर्चा है कि ज़मीन के रुपए और बहन के ज़ेवर वापस ना देने को लेकर हिमांशी का मामा भारतवीर से झगड़ा चल रहा था।
सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार
बताया गया कि शुक्रवार को हिमांशी अपने पति विनीत गुर्जर और मां के साथ शादी की शॉपिंग करने दिल्ली जाने वाली थी। इससे पहले ही हिमांशी का गोली लगा शव शुक्रवार प्रात गांव से बाहर जंगल में लावारिस खड़ी स्विफ्ट डिजायर में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों में चर्चा है कि भारतवीर अपनी भांजी हिमांशी द्वारा गैर बिरादरी के युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने के चलते खफा होने के साथ ही उसके रुपए और ज़ेवर हड़पना चाह रहा था।
जिसके चलते हिमांशी का अपने मामा भारतवीर और इसके पुत्रों अंकुश और मुकुल के साथ कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। मृतका के पति विनीत गुर्जर की तहरीर पर पुलिस ने भारतवीर और इसके पुत्रों अंकुश व मुकुल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके इनकी गिरफ्तारी के लिए भागदौड़ शुरू कर दी है।