Thursday, November 14, 2024

सोमवार से पश्चिम यूपी के 22 जिलों के वकील रहेंगे हड़ताल पर, करेंगे रोड जाम

गाजियाबाद। जिजा जज के कोर्ट रूम में हुए लाठीचार्ज पर वकीलों का रोष बढ़ता जा रहा है। आंदोलन को धार देने के 16 नवंबर को गाजियाबाद में अधिवक्ताओं को महा सम्मेलन होगा। महासम्मेलजन में उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के अधिवक्ताओं के आने की भी बात कही जा रही है।

 

UP में महिलाओं की नाप नहीं ले सकेंगे पुरुष टेलर, जिम ट्रेनर भी होंगी महिला ही, योग गुरु भी महिला ही होंगी

अधिवक्ता महासम्मेलन की तैयारियों में जुट गए हैं। इस सप्ताह कचहरी परिसर के अंदर चला वकीलों को आंदोलन सोमवार से सड़कों पर आने वाला है। यह बात सिर्फ गाजियाबाद की नहीं बल्कि वेस्ट यूपी के 22 जिलों की है। इन जिलों के अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद से इस बात का ऐलान किया है। अब टैक्स एडवोकेट भी हड़ताल मेंं शामिल हो गए हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते अधिवक्ताओं ने कोई कार्यक्रम नहीं बनाया है। गाजियाबाद बार एसोसिएशन के सचिव अमित नेहरा ने इस बात की पुष्टि की है।

यूपी में 22 जिला जजों का तबादला, डॉ. अजय कुमार मुज़फ्फरनगर के जिला जज बने, विनय द्विवेदी बस्ती भेजे

 

वकीलों ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह से मिलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन पर मिलने का समय मांगा। अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन भी दिया। वकीलों ने 29 अक्टूबर को जिला जज कोर्ट में वकीलों पर लाठीचार्ज करने के मामले में डीसीपी सिटी राजेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि 29 अक्टूबर को कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठीचार्ज कर रही पुलिस को डीसीपी राजेश कुमार लीड कर रहे थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय