शामली – जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान द्वारा आज अपने निरीक्षण के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद शामली में शामली मालेण्डी दुल्लाखेड़ी मार्ग के किमी0 19 से जहांगीरपुर रजवाहा पटरी मार्ग पर नवनिर्माण के कार्य का निरीक्षण किया गया जिसकी लंबाई 02 कि0मि0, ओर चौड़ाई 5.5 मी0 है।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को सीटीएसबी का कार्य प्रगति पर पाया गया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी द्वारा मौके पर नवनिर्माण कार्य, विद्युत पोल शिफ्टिंग,साइट पर मैटेरियल की गुणवत्ता को भी चेक किया गया।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी को मार्ग में विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण मिला। संबंधित अधिकारी के अनुसार नव निर्माण कार्य की लागत लगभग 02 करोड़ है।
निरीक्षण के समय एसडीएम ऊन अर्चना शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजकुमार सिंह, सहायक अभियंता पाखी, वर्मा, दीपेंद्र जायसवाल,अवर अभियंता सुरेंद्र शर्मा, कन्हैया कुमार आदि मौजूद रहें।