शामली -जिला कृषि अधिकारी, शामली प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जनपद शामली में यूरिया, डी०ए०पी०, एन०पी०के०, एम०ओ०पी तथा एस०एस०पी उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरको की कोई कमी नहीं है।
जनपद में डी०ए०पी० तथा यूरिया सहित सभी प्रकार के उर्वरको की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही इनकी निर्धारित दरो पर बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनांक 09.11.2024 को जनपद शामली में यूरिया 5600.230 मै०टन, डी०ए०पी० 1708.900 मै०टन, एन०पी०के० 745.050 मै०टन, एम०ओ०पी० 88.200 मै०टन, एस०एस०पी० 480.350 मै0टन की उपलब्धता है। सभी समितियों पर अतिरिक्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी समिति में उर्वरक की कोई कमी नहीं है।
इस सम्बन्ध में सहकारिता विभाग व गन्ना विभाग से भी अनुरोध किया गया है कि वह भी समितिवार उर्वरक उपलब्धता की सूचना जनहित में किसानों के बीच प्रचार-प्रसार करते रहे। वर्तमान में जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरको की किसी भी क्षेत्र में कमी नहीं है।
रबी अभियान के तहत कृषको भाईयो द्वारा सरसों, गेहूँ की बुवाई की जा रही है सरसों की बुवाई में किसान भाई एस०एस०पी० का प्रयोग अन्य उर्वरको की तुलना में अधिक से अधिक करे जिससे भूमि को अन्य तत्वो के साथ सल्फर भी मिल सके तथा गेहूँ की बुवाई में डी०ए०पी० की तुलना में एन०पी०के० का प्रयोग अधिक करे जिससे फसल को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश की उपलब्धता हो सके।
जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं को उर्वरक बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मैमो देने व पी०ओ०एस० मशीन से उर्वरक बिक्री के साथ-साथ स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये है एवं सभी कृषको को पी०ओ०एस० मशीन से उनकी जोत के अनुसार उर्वरक देने हेतु निर्देशित किया गया।
कृषक भाई सन्तुलित मात्रा में उर्वरको का प्रयोग करे और अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार के उर्वरको का भण्डारण न करे। इस प्रकार है उर्वरकों की उपलब्धता यूरिया-5600.230 मै०टन, डी०ए०पी०-1708.900 मै०टन, एन०पी०के०-745.050 मै०टन, एम०ओ०पी०-88.200 मै०टन, एस०एस०पी०-480.350 मै0टन।