गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लूट के मामले में वांछित मुरादनगर थाना क्षेत्र के नेकपुर गांव निवासी बिलाल पुत्र हनीफ को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि बिलाल ने पीछा करने पर गोली चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बिलाल को पैर में गोली मारकर लंगड़ा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि बिलाल एक गैंगस्टर है। उसके खिलाफ लूट और चोरी के एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने बिलाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और सुजुकी जिक्सर बाइक बरामद हुई है। एसीपी ने बताया कि मसूरी थाना पुलिस शनिवार देर रात दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) के नीचे कुशलिया पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच कुशलिया की ओर से बाइक सवार एक युवक आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक को मोड़कर पीछे की ओर भागा। शक होने पर पुलिस ने बाइक का पीछा किया। कुछ दूरी पर बाइक फिसलकर गिर गई।
भाजपा के कार्यालय में पार्टी नेता का शव मिला, महिला गिरफ्तार, बीजेपी ने लगाए टीएमसी पर आरोप
बाइक सवार ने खुद को पुलिस से घिरा देख गोली चला दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा चलाई गई गोली युवक के पैर में लगी और वहीं गिर पड़ा। एसीपी के मुताबिक पुलिस ने तत्परता से तत्काल युवक को हिरासत में ले लेकर उसका तमंचा कब्जे में लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बिलाल पुत्र हनीफ निवासी गांव नेकपुर, थानाक्षेत्र मुरादनगर बताया। बिलाल शातिर किस्म का बदमाश है। वह दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हुई लूट की एक वारदात में वांटेड था। अभियुक्त के खिलाफ लूट और चोरी के एक दर्जन मामलों के अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जा चुकी है। उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद हुई है।