Thursday, November 14, 2024

रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर

रायबरेली। मौजूदा समय में राजनीतिक गलियारों में ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर राजनेताओं के बीच जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही है। भाजपा नेता लगातार इस नारे को विभिन्न चुनावी मंचों पर उठाते नजर आ रहे हैं। वे लगातार इस बात पर चुनावी जनसभा में बल दे रहे हैं कि अगर आप लोग “बंटेंगे तो कटेंगे”। बीते दिनों महाराष्ट्र के चुनाव प्रचार में भी यह नारा खूब सुनने को मिला था।

अब इसी बीच रायबरेली में इस नारे के संबंध में पोस्टर लगे। पोस्टर में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’। जगह-जगह दुकानों पर ये पोस्टर लगे हुए दिख रहे हैं। ये पोस्टर भाजपा नेताओं ने लगवाए हैं। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हर्षित तोमर ने ये पोस्टर लगवाए हैं। इन पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है।

बीते दिनों महाराष्ट्र के अमरावती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नारा भी दिया था कि “बंटेंगे तो कटेंगे”, जिसका उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, यह सब कुछ उत्तर प्रदेश और झारखंड में होता होगा। लेकिन, हमारे महाराष्ट्र में नहीं होता है। यहां हम लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के धुले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और चुनावी नारा दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’।

उनके इस नारे का शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि हम लोग महाराष्ट्र में पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमें आप लोगों के सुझाव की कोई आवश्यकता नहीं है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ “बंटेंगे तो कटेंगे” का नारा दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” का नारा दे रहे हैं। लेकिन, यह महाराष्ट्र है, यहां हम लोगों को कोई भी अलग नहीं कर सकता है।

इस बीच, अब रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे “बंटेंगे तो कटेंगे” के पोस्टर ने प्रदेश की राजनीति में सरगर्मी तेज कर दी है। गौर करने वाली बात है कि रायबरेली कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र भी है। जिसे लेकर इस पोस्टर के राजनीतिक गलियारों में कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय