Tuesday, April 15, 2025

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर में कल लगेगा रोजगार मेला

मेरठ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर में कल  रोजगार मेला लगाया जाएगा। ये जानकारी सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मण्डल मेरठ ने दी है। उन्होंने बताया कि दिनांक 09 अगस्त 2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कचहरी परिसर मेरठ में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक, आई०टी०आई०, डिप्लोमा शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित एबीसी फ्यूल प्रा0 लि0, डेल्टा कम्यूनिकेशन लि0, चेकमेट सर्विस प्रा0 लि0, डा० रेड्डी फाउन्डेशन, बूशा मनेजमेण्ट मार्केटिंग लि०, एडलवाईज टोकियो लाईफ इन्शोरेन्स लि0, पुखराज हेल्थ केयर कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है।

अभ्यर्थियों हेतु स्टोर एडमिन, मशीन ऑपरेटर, फैक्ट्री सुपरवाइजर, ऑफिस स्टाफ एण्ड फिल्ड स्टाफ, सेल्स एक्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाईजर, इन्शोरेन्स एडवाइजर आदि पदों हेतु साक्षात्कार कर रोजगार दिये जायेगे। इन पदों हेतु रू0 8000-20000 वेतन प्रस्तावित किया गया। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन अवश्य कराये तथा पंजीयन के यूजर आई०डी०/ पासवर्ड से लॉगिन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य करें।

जिन अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन नही यह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले से सम्बन्धित सम्पूर्ण चयन साक्षात्कार प्रक्रिया निशुल्क की जायेगी। मेले में प्रतिभागी सभी अभ्यर्थियों के शिक्षण, प्रशिक्षण, कॅरियर, रोजगार एवं स्वरोजगार से सम्बन्धित अनेक अवसरों से परिचित कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें :  मेरठ के नगर पालिका सरधना में मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय