Friday, May 16, 2025

डिंपल का योगी पर पलटवार, बोलीं- सपा से घबराई भाजपा

मैनपुरी। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने मुख्यमंत्री योगी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यूपी में महिलाओं पर अत्याचार दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं। सपा से भाजपा घबराई है। मूल मुद्दे से भटकाने के लिए बड़े प्लेटफार्म से छोटी बातें कर रहे हैं।

ड‍िंपल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। अगर आप एनसीआरबी के आंकड़े के देखेंगे तो पता चलेगा क‍ि महिलाओं के अत्याचार और उत्पीड़न के मामले दोगुनी गति से बढ़ रहे हैं। वास्‍तव में भारतीय जनता पार्टी कहीं न कहीं समाजवादी से घबराई हुई है। इस वजह से सीम अनाप-शनाप बोल रहे हैं। जो मूल मुद्दे हैं, उसे पर ध्यान न देते हुए बड़े-बड़े प्लेटफार्म से छोटी-छोटी बातें कर रहे हैं।

बनारस में लगे पोस्टर, जिसमें अखिलेश यादव को कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में द‍िखा गया है, पर डिंपल ने कहा कि मुझे नहीं पता है क‍ि किस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं और किसने लगाया है, तो मैं क्‍या कह सकती हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैनपुरी-करहल विधानसभा के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, लोकसभा में भी आए थे। बगल से दूसरे प्रदेश के मुख्यमंत्री आए थे, अच्छी बात है यहां आकर देखें क‍ि खाद की यहां कितनी क‍िल्‍लत है, किस तरह किसान परेशान घूम रहे हैं किस तरह किसानों के खाद की कालाबाजारी हो रही है।

आएं और जनता से जुड़े मुद्दे को सुलझाने का काम करें, ये अच्छी बात हैं। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय