Monday, December 23, 2024

हमारा एक ही लक्ष्य, मतदाता पहचान पत्र बनने से कोई ना छूटे- मंडलायुक्त

गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में सेल्वा कुमारी जे0 मण्डल आयुक्त मेरठ/रोल प्रेक्षक (गाजियाबाद) ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थित में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बंध में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने मण्डलायुक्त को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान ईआरओ’एस, एईओरओ’एस, सुपरवाइजर्स और बीएलओ’एस द्वारा कराए कार्यों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सम्बंधित सभी कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने उक्त के सम्बंध में विस्तृत जानकारी मण्डलायुक्त को दी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्यों की गुणवत्ता जांचे व निरीक्षण भी करें।

 

वाराणसी में बड़े व्यापारी खेल रहे थे जुआ, मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर लूट लिए 41 लाख, कोतवाल लाइन हाज़िर

 

मण्डलायुक्त सेल्वा कुमार जे0 ने कहा, सभी अधिकारी इस विषय पर ध्यान दें कि मतदाता सूची में अधिक से अधिक सुधार हो। इस दौरान हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र बनने से छुट ना जाएं। सभी बीएलओ’एस एवं उनके सहयोगी प्रत्येक नागरिक को सूचित करें कि मतदाता पहचान पत्र बनवायें।

 

 

रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर

 

उन्हें जानकारी दी जाएं कि ये सेवाऐं अब आनलाईन भी हैं। जिससे वह बहुत ही सुगमता से अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं। स्थान परिवर्तन व कटवा भी सकते हैं। उन्होंने सभी सुपरवाईजरों एवं एईआरओ’एस को निर्देशित किया कि वे इस बात का ध्यान रखे कि उनकी टीम द्वारा सही कार्य किया जा रहा है या नहीं। वे इसके लिए उक्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से मतदाताओं से भी जानकारी प्राप्त करें।

 

कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा

बैठक के उपरान्त मण्डलायुक्त द्वारा पुलिस मॉर्डन स्कूल, रिजर्व पुलिस लाईन, गाजियाबाद का निरीक्षण किया। इसके बाद विधान सभा उप निर्वाचन के मद्देनज़र मतगणना क्षेत्र गोविन्दपुरम अनाज मंडी का भी निरीक्षण कर निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

 

 

बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए विवेक मिश्र, एडीएम सिटी  गम्भीर सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.सन्तोष कुमार उपाध्याय, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, एसडीएम लोनी राजेन्द्र सिंह, एसडीएम न्यायिक चन्द्रेश, पीडब्लूडी अधिकारी रामराजा, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय