मेरठ। थाना जानी पुलिस ने एक 14 वर्षीय किशोरी के यौन शोषण के आरोप में मदरसे के मैनेजर और शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के अऩुसार गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम ग्राम जानी कला थाना जानी निवासी 42 वर्षीय आदिल और 47 वर्षीय मकसूद हैं। इऩमें आदिल शिक्षक और मकसूद मदरसे का मैनेजर है।
रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर
आरोप है कि इन दोनों ने मिलकर नाबालिग किशोरी का जो कि आठवीं कक्षा की छात्रा है का यौन शोषण किया। पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर जानी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 74,75,76,351(2) बीएनएस व 9/10 पोक्सो अधि0 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी जानी कला कट से की गई। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 14 साल की बेटी गांव के ही मदरसे में कक्षा-8 में पढ़ती है। आरोप है कि मदरसा शिक्षक ने 29 अक्टूबर को छात्रा को कमरे में ले जाकर अश्लील हरकत कर दी। इस पर छात्रा रोने लगी तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद छात्रा इतना डर गई कि उसने मदरसे में जाना छोड़ दिया। वो काफी गुमसुम रहने लगी।
कादिर राणा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, एक सप्ताह में ही लिखा गया दूसरा मुकदमा
वह मदरसे में पढ़ने जाने से भी मना करने लगी। शनिवार को घरवालों किशोरी के यौन शोषण मामले में मदरसा मैनेजर और शिक्षक गिरफ्तारने जानी थाने में तहरीर दी थी। वहीं जानी के एक मदरसा में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि दोनो आरोपियों ने पढ़ाने के बहाने से अपने कमरे में बुलाया फिर धमकी देकर उसके कपड़े निकलवाए, बुरका उतरवाया।
मुज़फ्फरनगर की जनकपुरी में युवक की बलकटी से काटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
इसके बाद छात्रा के चेस्ट और नीचे गलत तरीके से छुआ। पीड़ित छात्रा का यह भी कहना है कि आरोपियों ने उसे घटना का जिक्र घर पर या किसी से भी करने पर जान से मारने की धमकी देकर डराया। छात्रा इसके बाद दोबारा मदरसा गई तो वहां फिर उसके साथ दोनों आरोपियों ने यह हरकत कर दी। डरकर छात्रा ने मदरसे में पढ़ना जाना छोड़ दिया।