Friday, November 15, 2024

ई-कवच एवं पोषण ट्रैकर एप पर समय से करें वास्तविक फीडिंग – डीएम

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान के अन्तर्गत गठित जिला पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जन समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा पोषण अभियान के निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आंगनबाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर शत-प्रतिशत होम विजिट सुनिश्चित करें। बलियाखेड़ी, मुजफ्फराबाद, सढ़ौली कदीम और गंगोह ब्लॉक में मैम बच्चों की संख्या अधिक होने पर नाराजगी जताते हुए संबंधित सीडीपीओ को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों का विजिट कर कारणों को चिन्हित करके दूर करते हुए सुधार लाया जाए।

 

मथुरा में हॉलमार्क का भी चल रहा था नकली केंद्र, अब असली केंद्र करेगा मुकदमा दायर

 

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि जनपद में कायाकल्प के तहत जिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्य चल रहा है उसे मानक के अनुरूप जो इंडिकेटर्स तय किये गए हैं, उनके अनुरूप ही 30 नवंबर तक केंद्रों का कायाकल्प किया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प बच्चों के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी जिम्मेदरियों का बखूबी निर्वहन करें। पोषण ट्रैकर पर चिन्हित सैम तथा अति कुपोषित बच्चों को वीएचएसएनडी पर लाकर उनकी स्वास्थ्य जांच करें तथा आवश्यकता पड़ने पर एनआरसी संदर्भित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ब्लॉकवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए बच्चों को एनआरसी संदर्भित किया जाए। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन के संबंध में सीडीपीओ को निर्देशित किया कि निरीक्षण कर शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराएं।

 

एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगा रहे थे युवक-युवती, बजता रहा हूटर, वीडियो हुआ वायरल

 

केंद्रों की दीवारों पर बच्चों को सिखाने की प्रक्रिया सुविधाजनक बनाने वाली पेंटिंग बनवाने के भी निर्देश दिए। डीएम मनीष बंसल ने निर्देशित किया कि प्रति माह केन्द्रो के निर्धारित निरीक्षण करते हुए फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। सैम और मैम बच्चों के चिन्हांकन के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए वीएचएनडी भेजे जाने के कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, परियोजना निदेशक प्रणय कृष्ण, जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्द लाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय