गाजियाबाद। शंकर विहार स्थित रब्बानी मस्जिद के पास बुधवार रात कबाड़ कारोबारी नन्हें की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता जाकिर और उसके बेटे शाकिर को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने बाइक खड़ी करने के विवाद और अपमान का बदला लेने के लिए हत्या करने की बात स्वीकार की है।
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रब्बानी मस्जिद के पास रहने वाले जाकिर और उसके बेटे शाकिर को पुलिस ने इंदिरापुरम अंडरपास नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि नन्हें आए दिन नाली की सफाई और वहां बाइक खड़ा करने पर झगड़ा करता था। बुधवार को भी झगड़ा हुआ था और नन्हें व उसके पक्ष के लोगों ने उनका काफी अपमान किया था।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
उसका बदला लेने के लिए दोनों ने नन्हें और उसके बेटे सलमान को चाकू मारा था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया है। एसीपी ने बताया कि नन्हें के पुत्र आसिफ की तहरीर पर जाकिर और शाकिर समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।