गाजियाबाद। बच्चों को लेकर जा रही दिल्ली के निजी स्कूल की बस में कौशांबी थाने के पीछे सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। बस के पीछे की तरफ से लगी आग कुछ ही पलों में आगे तक पहुंच गई। राहगीरों ने बस को आग का गोला बनता देखा तो दौड़कर मदद के लिए आए। राहगीरों ने ही बच्चों को जलती बस से सकुशल बाहर निकाला। इसी बीच ड्राइवर बस और बच्चों को छोड़कर भाग गया।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
राहगीरों की सूचना पर ही दमकल की टीम पहुंची। दमकलकर्मियों ने बताया कि बस में आग की लपटें उठ रही थीं। आग भीषण रूप ले चुकी थी। इसे दो फायर टेंडर से बुझाने में आधा घंटा लगा। इससे पहले ही राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकाल लिया था। बच्चे बुरी तरह से डरे हुए थे। उन्होंने राहगीरों के मोबाइल फोन से परिजनों से संपर्क किया। परिजनों की सूचना पर स्कूल ने दूसरी बस भेज दी। बच्चे उस बस में सवार होकर चले गए।
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि श्री श्री रेजिडेंसी होटल के पास उन्होंने बस में आग लगी देखी। यह देखकर उन्होंने बस को रुकवाया। ड्राइवर और उसका एक सहयोगी नीचे उतर आए। उन दोनों ने शुरू में बच्चों को बाहर निकालने में मदद की लेकिन जैसे ही वहां भीड़ जमा होने लगी, दोनों भाग गए।