मेरठ। मेरठ रुड़की रोड पर एक कार सवार ने स्कूटी पर जा रहे व्यापारी को टक्कर मारकर करीब 100 मीटर तक घसीटा। व्यापारी के सिर में गंभीर चोट लगने पर अस्पताल में भरती कराया गया है। जहां पर उनका ऑपरेशन करना पड़ा है। व्यापारी की हालत नाजुक है। घटना के बाद से कार चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक कार एक शिक्षक के नाम पर है।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
नटेशपुर थाना कंकरखेड़ा निवासी व्यापारी हिमांशु की पत्नी प्रीति ने पल्लवरपुरम थाने में तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उनके पति की रुड़की रोड पर डौरली में वासू साइकिल जोन के नाम से दुकान है। वह साथ में काम करने वाले परमवीर के साथ स्कूटी पर जा रहे थे। हादसे के दौरान एक कार की टक्कर लगने के बाद परमवीर सड़क किनारे दूर जाकर गिर गया। जबकि हिमांशु कार के आगे के हिस्से में फंस गए। कार चालक उन्हें 100 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक करीब आठ किलोमीटर दूर गाड़ी को एक शोरूम में खड़ा करके फरार हो गया।
कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के खिलाफ दर्ज हुआ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा
सिर में गंभीर चोट आने पर हिमांशु को हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर रखा है। चिकित्सक ने आपरेशन किया है। उनका गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी मुन्नेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को होंडा के शोरूम से बरामद कर लिया है। कार गंगानगर निवासी शिक्षक रोहित वर्मा के नाम पर है। कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। पुलिस उसे पल्लवपुरम थाने ले आई। आरोपी चालक को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।