मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलासपुर सदर में आयोजित 5 दिवसीय समावेशी शिक्षा प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी ध्यानचंद के निर्देशन में किया गया।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका
कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र स्वरूप जैन, पूनम चौहान, एवं अन्य ने विद्यालयों के नोडल अध्यापकों को समावेशी शिक्षा के तहत सामान्य छात्रों के साथ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा को समायोजित करने के नवीनतम तरीकों और तकनीकों का अभ्यास कराया।
सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस अवसर पर विद्यालयों से आए नोडल अध्यापक पंकज त्यागी, देवेंद्र कुमार, अरविंद मलिक, सुधीर कुमार, अंजू गुप्ता, गुलनाज, प्रीति जैन, और रीना रानी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।