Tuesday, November 19, 2024

CBIC ने महाराष्ट्र, झारखंड में अक्टूबर महीने के GST-3B दाखिल करने की तिथि 21 नवंबर तक बढ़ाई

नई दिल्ली। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने महाराष्ट्र और झारखंड के जीएसटी करदाताओं को विधान सभा चुनावों के मद्देनजर बड़ी राहत दी है। सीबीआईसी ने सोमवार को अक्टूबर महीने के जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाकर 21 नवंबर कर दी है, जो पहले 20 नवंबर थी।

सीबीआईसी ने एक्‍स पोस्‍ट पर जारी एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड राज्यों में विधान सभा चुनावों के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है, जो अक्टूबर, 2024 के लिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम समय-सीमा भी है। इन राज्यों के करदाताओं को चुनाव के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए समय निकालने में कठिनाई हो सकती है। इसलिए जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर कर दी गई है।

सीबीआईसी ने कहा कि सरकार ने जीएसटी कार्यान्वयन समिति (जीआईसी) की मंजूरी से उक्त राज्यों में अपने मुख्य व्यवसाय स्थान वाले पंजीकृत व्यक्तियों के लिए अक्‍टूबर, 2024 महीने के लिए फॉर्म जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की तय तारीख को 20 नवंबर से बढ़ाकर 21 नवंबर करने का फैसला किया है। इस आशय की अधिसूचना यथासमय जारी की जाएगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय