Sunday, April 27, 2025

कानपुर में रोडवेज बस व ट्रक में टक्कर ,दो की मौत, पांच यात्री घायल

कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव के पास मंगलवार को ओवरटेक करने के दौरान रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए पांच यात्रियों को उपचार के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया है।

अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना,कहा-सरकार न किसान और ना नौजवानों का भला सोच रही 

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव निवासी मोहित यादव 25 वर्ष पुत्र बलराम सिंह यादव तथा रोडवेज बस चालक हमीरपुर जनपद के ढोल बुजुर्ग सरीला गांव निवासी प्रवीण कुमार 27 वर्ष पुत्र दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

[irp cats=”24”]

 

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

हादसे में घायल औरैया जनपद के बेला थाना क्षेत्र में स्थित बलिदादपुर गांव निवासी विजय 50 वर्ष और उसकी पत्नी प्रेमलता 45 वर्ष, हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के जुरहठी गांव निवासी राजेश 40 वर्ष पुत्र भवानीदीन, बरेली के जोखमपुर गांव निवासी अब्दुल कादिर 40 वर्ष, कानपुर नगर के डब्लू ब्लॉक केसव नगर नियर गुलमोहर स्कूल के पास निवासी मनप्रीत सिंह 30 वर्ष पुत्र नरेन्द्रपाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है

 

उन्होने बताया कि मंगलवार सुबह राठ डिपो की रोडवेज बस कानपुर से घाटमपुर की ओर जा रही थी और सामने आ रहा डंफर अचानक ओवरटेक करते समय भिड़ गए। भिड़ंत इतनी तेज हुई की ट्रक व बस के ड्राइवरों की मौत हो गई और हादसे में पांच यात्री घायल हो गए। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर रोड से हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिवार के सदस्यों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम दोनों शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय