मुंबई। पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक, सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी कला और अंदाज़ से न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में अपने फैंस के दिलों पर राज किया है। अब दिलजीत एक और ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ते नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत जल्द ही फैशन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित इवेंट मेट गाला 2025 में शामिल हो सकते हैं।
अगर ये खबर सच साबित होती है, तो दिलजीत मेट गाला में शिरकत करने वाले चुनिंदा भारतीय कलाकारों में शामिल हो जाएंगे। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह गूगल पिक्सल के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में मेट गाला में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, फिलहाल दिलजीत या उनकी टीम की ओर से इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
मुजफ्फरनगर में गर्ल्स कॉलेज से चुरा किये सैमसंग के 36 मोबाइल, चौकीदार दबोचा, 23 मोबाइल बरामद
हाल ही में दिलजीत अपने ग्लोबल म्यूज़िक टूर ‘Dil-Luminati’ को लेकर चर्चा में थे। इस टूर के दौरान उन्होंने दुनियाभर में लाइव परफॉर्मेंस देकर अपने फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन इसी दौरान एक विवाद भी सामने आया, जब उनके कुछ गानों में शराब और ड्रग्स के ज़िक्र को लेकर सवाल उठाए गए।
मुज़फ्फरनगर में दलित समाज ने किया डीएम आवास का घेराव, 30 साल से चल रही चकबंदी का विवाद पहुंचा उबाल पर
एक टीवी एंकर ने दिलजीत को चुनौती दी कि वह बिना शराब या ड्रग्स का जिक्र किए हिट गाना बनाकर दिखाएं। इस पर दिलजीत ने मंच से ही करारा जवाब देते हुए कहा कि उनके कई गाने पहले से ही हिट हैं जिनमें इन चीज़ों का कोई ज़िक्र नहीं है।
दिलजीत ने यह भी कहा कि अगर फिल्मों से भी इन विषयों पर पाबंदी लगाई जाती है, तो वह खुद भी इनसे दूरी बना लेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ गायकों को टारगेट करना आसान है। अगर सेंसरशिप लागू करनी है, तो वो सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक समान होनी चाहिए।”