मुज़फ्फरनगर। जिले में निजी स्कूलों द्वारा की जा रही कथित लूट के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतपाल कटारिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए निजी स्कूलों पर मनमानी के गंभीर आरोप लगाए।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि निजी स्कूल अभिभावकों को निर्धारित दुकानों से ही किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जिससे स्कूल संचालकों को भारी कमीशन मिलता है। यह सीधे तौर पर शिक्षा के बाजारीकरण और अभिभावकों के आर्थिक शोषण का मामला है।
मुज़फ्फरनगर में दलित समाज ने किया डीएम आवास का घेराव, 30 साल से चल रही चकबंदी का विवाद पहुंचा उबाल पर
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतपाल कटारिया ने कहा कि यह मुद्दा अब सिर्फ पार्टी का नहीं बल्कि आम जनता की आवाज है। जल्द ही जनसमर्थन जुटाकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस टीम ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए मांग की कि प्रशासन सभी स्कूलों की किताबों और यूनिफॉर्म के मूल्य निर्धारित करे ताकि अभिभावकों को राहत मिल सके।