Tuesday, November 19, 2024

शामली में कोहरे के चलते ट्रक व डीसीएम की आमने-सामने की भिड़ंत, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

 

शामली। जनपद में कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाएं होने का सिलसिला लगातार जारी है। जहां घने कोहरे के कारण हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे एक डीसीएम और र ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो गए. और ट्रक व डीसीएम भी क्षतिग्रस्त है राहगीरों व पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त डीसीएम के चालक को घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकल गया। पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायलों को जिला अस्पताल मैं पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर घायल हुए डीसीएम चालक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि ट्रक चालक का उपचार अस्पताल में जारी है।

 

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है

आपको बता दें कि पूरा मामला थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के दिल्ली यमुनोत्री हाईवे स्थित साईं धाम मंदिर के समीप का है। जहाँ ट्रक चालक विक्रमजीत सिंह निवासी राज्य हिमाचल से आलू लादकर बनारस के लिए निकला था. और जिला मेरठ निवासी ट्रक चालक सूरज सहारनपुर से पतंजलि का प्रोडक्ट लादकर जिला बागपत जा रहा था। सुबह करीब 6:00 जैसे ही दोनों ट्रक शामली के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे स्थित साई धाम मंदिर के निकट पहुंचे तो अत्यधिक कोहरा व तेज रफ्तार होने के कारण डीसीएम और ट्रक में जबरदस्त आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।

 

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

 

 

जिसके बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से राहत बचाव कार्य करते हुए घायल ट्रक चालक व डीसीएम चालक को कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों से बाहर निकल गया और 108 एंबुलेंस द्वारा दोनों घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सको ने डीसीएम चालक की हालत बेहद नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वही ट्रक चालक का उपचार अस्पताल में ही किया जा रहा है। वही भी सड़क हादसा होने के कारण दिल्ली यमुनोत्री मार्ग पर घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिसकर्मियों द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रक व डीसीएम को क्रेन द्वारा बीच सड़क से हटवाया गया। तब जाकर यातायात की स्थिति सुचारू हो पाई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय