Friday, April 4, 2025

धर्म की स्थापना के लिए भगवान और ‘आप’ के अधर्म को मिटाने के लिए मोदी को आना पड़ेगा : भाजपा सांसद

नई दिल्ली। राज्यसभा में ‘दिल्ली संशोधन विधेयक’ पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि जैसे धर्म की स्थापना के लिए भगवान को धरती पर आना पड़ेगा, उसी प्रकार दिल्ली की ‘आप’ सरकार के अधर्म को मिटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आना पड़ेगा।

उन्होंने कहा, देशवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया है। वह दिल्ली की विजय से विचलित नहीं हैं, बल्कि दिल्ली की ‘आप’ सरकार की कार्यशैली से, इनके भ्रष्टाचार से विचलित हैं।

उन्होंने कहा कि आज सदन में महाभारत के दृश्य की बात कही गई। मैं बताना चाहूंगी कि महाभारत में एक दृश्य और है। एक वक्तव्य और है कि जब-जब इस धरती पर अधर्म होगा तो धर्म की स्थापना के लिए भगवान को अवतार लेना पड़ेगा।

भगवान को धरती पर आना पड़ेगा। उसी प्रकार दिल्ली की ‘आप’ सरकार के अधर्म को मिटाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को आना पड़ेगा, अमित शाह को आना पड़ेगा, संशोधन बिल लाना पड़ेगा। संशोधन बिल से दिल्ली की ‘आप’ सरकार के भ्रष्टाचार को मिटाना पड़ेगा।

इससे पहले राज्यसभा में ही भाजपा सांसद अनिल जैन कहा कि यह लोग दिल्ली में विषमता पैदा कर रहे थे इसलिए अध्यादेश लाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह लोग अपने आप को दिल्ली का मालिक बोलते हैं और इस प्रकार का अहंकार रखते हैं। दूसरी तरफ उनके बयान पर आम आदमी पार्टी ने नेताओं ने नाराजगी जाहिर की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय