Thursday, January 23, 2025

गाजियाबाद में सरकारी कार्यालयों का बदला समय, स्कूल अभी रहेंगे बंद

गाजियाबाद। वायु गुणवत्ता सूचकांक अब 400 के नीचे आ गया लेकिन अभी 12 तक के स्कूल नहीं खुलेंगे। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने नया आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी। अगले आदेश तक इसका पालन किया जाएगा। आदेश से कई स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षाएं टल गई हैं। डीएम ने सरकारी दफ्तरों का समय बदलने का आदेश भी जारी किया है।

 

मेरठ में पुलिस बनकर पूर्व पार्षद को ठगा, सोने की चेन, लाकेट और हीरे की अंगूठी लूटी

नए आदेश में बताया है कि राज्य सरकार के कार्यालयों में सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक काम होगा। नगर निगम के कार्यालय सुबह 9:30 से शाम 4:30 तक ही खुलेंगे। साथ ही ग्रैप 4 की पाबंदियां लागू रहेंगी। इसके तहत नगर निगम को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

 

मीरापुर उपचुनाव: जीवनपुरी में सबसे ज्यादा और किशनपुर के बूथ पर पड़े सबसे कम वोट

स्कूल बंद होने का आदेश तीन दिन पहले दिया गया था। तब एक्यूआई 400 के पार चला गया था। इसकी स्थिति में सुधार होने पर माना जा रहा था कि स्कूलों को खोला जा सकता है लेकिन, डीएम ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल कक्षाएं ऑनलाइन ही चलेंगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना होगा।

 

मिथलेश पाल का फोटो छपी पर्ची बांट रहे थे बीएलओ, सपा ने की कई बूथों पर पुनर्मतदान की मांग

 

जहरीली हवा से सांसों पर आए संकट से थोड़ी सी राहत मिली। इसकी वजह रही दिन निकलते ही धूप खिल जाना। कोहरा न पड़ने से हवा की सेहत सुधरी और 10 दिन बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के नीचे आ गया। हालांकि, यह अभी भी खराब श्रेणी में ही है लेकिन थोड़े से सुधार से ही लोगों को आंखों में हो रही जलन और सीने में बेचैनी की समस्या से भी राहत मिल गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!