मुजफ्फरनगर। खतौली के नवनिर्वाचित चैयरमेन शाहनवाज़ लालू के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी ने आज एक याचिका जिला जज के न्यायालय में दाखिल की है। जिसपर दो जुलाई को सुनवाई की जाएगी।
खतौली में नगर पालिका परिषद खतौली के चेयरमैन हाजी शाहनवाज़ लालू के विरुद्ध चुनाव लड़कर हारे निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी द्वारा जिला जज न्यायालय में इलेक्शन पिटिशन दायर किया गया । कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 2 जुलाई की लगाई है।
जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी को चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू का ओबीसी वर्ग से ताल्लुक होने पर आपत्ति है। इस बाबत कृष्णपाल सैनी ने जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी की यहां शिकायत कर रखी है। जिसकी जांच जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी द्वारा की जा रही है।
प्रशासनिक स्तर पर चल रही जांच के बीच में निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णपाल सैनी ने कोर्ट में चल रही छुट्टियों के बावजूद शुक्रवार को जिला जज न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देकर इलेक्शन पिटिशन दायर किए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की।
चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू द्वारा केविएट दाखिल किए जाने के चलते इनकी तरफ से विद्वान अधिवक्ता पूर्व डीजीसी सिविल अनिल दीक्षित, प्रदीप कुमार एडवोकेट, काज़ी मोहतसिब सन्नी एडवोकेट, शाहवेज़ काज़ी एडवोकेट तथा कृष्णपाल सैनी की तरफ से तेग बहादुर सैनी एडवोकेट, मनोज शर्मा एडवोकेट ने बहस की।
चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू पक्ष के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में चल रही छुट्टियों के दौरान कृष्णपाल सैनी द्वारा इलेक्शन पिटिशन दायर करने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र पर आपत्ति दर्ज कराई।
दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं की बहस सुनकर जिला जज ने कृष्णपाल सैनी द्वारा इलेक्शन पिटिशन दायर करने हेतु दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की अगली तारीख़ 2 जुलाई की मुकर्रर कर दी।
जिला जज न्यायालय में आज हुई कार्यवाही को अपने पक्ष में हुआ मानकर चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू के समर्थकों ने जमकर खुशी मनाई।