गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम ने मंगलवार को एक ऐसे आपराधिक गिरोह का खुलासा किया है, जिसका सरगना एक अधिवक्ता है। यह अधिवक्ता दिल्ली के कड़ कड़ डूमा कोर्ट में वकालत करता था और शुरू-शुरू में वह अपराधियों की जमानत कराता था। बाद में इस गिरोह का सरगना बन बैठा। पुलिस ने सरगना समेत तीन शातिर चैन स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है। इनमें वह सुनार भी शामिल है जो अपराधियों से माल खरीदता था। उनके कब्जे से स्नैचिंग से सम्बन्धित 01 चैन पीली धातु, स्नैचिंग किये गये माल को बेचने से प्राप्त कुल 32हजार 900रुपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल बरामद की है।
एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बलराम निवासी नन्द नगरी दिल्ली, शशि नन्द नगरी दिल्ली तथा रवि सोनी निवासी निकट बालाजी मंदिर चमन बिहार थाना अंकुर बिहार है। उन्होंने बताया कि आरोपित बलराम लॉ ग्रेजुएट है और कड़ कड़ डूमा कोर्ट में वकालत भी करता है। उन्हाेंने बताया कि वह अपराधियों की जमानत कराता था, लेकिन बाद में उसने गिरोह की कमान संभाल ली।
बलराम ने पूछताछ में बताया कि वे वाहन बदल-बदल कर गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में राह चलती महिला-व्यक्तिये से उनके चैन-मोबाइल फोन की स्नैचिंग की घटना कारित करते हैं। हम लोगों ने इन्दिरापुरम क्षेत्र में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। जिस कारण हम लोग पुलिस चेकिंग को देखकर मोटर साइकिल मोड़कर भागने का प्रयास कर रहे थे।