सहारनपुर। जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गयी।
इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ट्रांसपोर्ट नगर में साफ-सफाई के दृष्टिगत 15 दिसम्बर से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मण्डी समिति रोड़ पर फल व सब्जी की रेहडी वालों को चिन्हित वेण्डिंग जोन पर रेहडी लगवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए नगर निगम अभियान चलाकार अतिक्रमण हटाएं एवं लोकल पुलिस थाना सुनिश्चित करे कि दोबारा वहां पर अतिक्रमण न हो।
मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम
डीएम मनीष बंसल ने बडतला यादगार जैन मंदिर के पास जलभराव की समस्या के लिए नगर निगम के चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया स्थलीय भ्रमण कर समस्या का स्थाई समाधान कराना सुनिश्चित करें। बेहट रोड़ पर टूटे डिवाईडर की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग आवश्यक कार्यवाही करे। क्लार्क होटल चौराहे से सिविल हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली सड़क पर खराब पडी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, संयुक्त आयुक्त राज्यकर अमित पाठक, उपायुक्त प्रशासन राज्यकर एपी सिंह, हरपाल सिंह वर्मा, नुसरत साबरी, अजय शर्मा सहित अन्य व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।