Sunday, February 23, 2025

मेरठ में डीएम ने की उत्तर प्रदेश दिवस-2025 की तैयारियों को लेकर बैठक

मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 24 से 26 जनवरी 2025 की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 को समारोहपूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक की गई। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 दिवस-2025 की थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है, इसी को ध्यान में रखते हुये आयोजन, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम संबंधी समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को नगर में साफ-सफाई अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये।

 

मुजफ्फरनगर के बरवाला में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को धारदार हथियार से गर्दन काट कर मार डाला

 

जिलाधिकारी ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2024-25 की शुरूआत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस-2025, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में भव्यपूर्ण ढंग से कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित कराया जायेगा। विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

 

मीरापुर में एचपी गैस एजेंसी गोदाम से 3.83 लाख रुपये की चोरी

उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि एवं विज्ञान विभाग, चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों, किसानों, उद्यमियों, चिकित्सकों आदि का चयन करते हुये उ0प्र0 दिवस-2025 के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।

 

नोएडा में हेड कांस्टेबल ने शराब पीकर किया हंगामा,थाना प्रभारियों से की बदसलूकी,बोला-नौकरी की नहीं चिंता !

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकरी अम्बरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीआईओएस राजेश कुमार, बीएसए आशा चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय