मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ कैप्टन राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मीटिंग हाल में हुई। जिला सैनिक बंधु की बैठक में जमीन विवाद के मामले आए। इनमें सात मामले आईजीआरएस पर हुई शिकायतों के थे। जिन्हें निस्तारित किया गया। पूर्व सैनिकों की शिकायतों के मामलों में संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए।
जिला सरकारी प्रवक्ता ने बैठक के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिकों एवं शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बन्धु की नवम्बर 2024 की मासिक बैठक में जिलाधिकारी, मेरठ की ओर से नामित अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह उपस्थित रहे। प्रवक्ता के अनुसार बैठक में
आदेश दिया गया कि भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितो के लम्बित मसले खासकर जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण किया जाये। पूर्व के प्रशासन से लम्बित 10 मामलों एवं 04 नये मामलो पर चर्चा की गयी व पुलिस प्रशासन से लम्बित 45 मामलों की सूची पुलिस प्रशासन की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधी क्षेत्राधिकारी दौराला सुचिता सिंह को सौंपी गयी।