सहारनपुर (गागलहेड़ी)। पुलिस ने किसानों के नलकूपों से विद्युत उपकरण चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनसे चोरी के उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान पंकज पुत्र हरिराम निवासी शेरपुर थाना रामपुर मनिहारान हाल निवासी चकहरेटी थाना जनकपुरी तथा करण पुत्र बाॅबी निवासी नुमाईश कैंप थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तलाशी में 5 किलो तांबे के जले हुए तार तथा सरिए के 41 टुकड़े बरामद हुए हैं।
पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि सरियों की चोरी उन्होंने अपने तीसरे साथी मुकुल यादव पुत्र राम सिंह निवासी दिनारपुर के साथ मिलकर हरोड़ा कट पर बन रहे अंबाला देहरादून वाले पुल से की हैं।