नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले आज सांसदों से अपील की कि वे सकारात्मक एवं जनहित के मुद्दों पर रचनात्मक एवं प्रक्रियाओं के दायरे में चर्चा करें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार
बिरला ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा, “संसद का शीतकालीन सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। मुझे विश्वास है कि सत्र के दौरान सभी माननीय सदस्यों के सकारात्मक संवाद और सहयोग के माध्यम से जनहित के विषय प्रतिबिंबित होंगे। इससे न केवल सदन की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी हमारे योगदान का मार्ग प्रशस्त होगा। मैं आशान्वित हूँ कि सभी माननीय सदस्य संसदीय प्रक्रियाओं का सदुपयोग करते हुए सदन में प्रभावी कार्यकरण सुनिश्चित करेंगे।”
कुंदरकी प्रत्याशी समेत 22 सपाई सीतापुर में पुलिस ने लिए हिरासत में, अखिलेश से मिलने जा रहे थे !
उल्लेखनीय है कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान जनहित के करीब 15 महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने के लिए पेश किया जाएगा।