Thursday, April 17, 2025

मेरठ में वन में आग लगाते हुए युवक को वन कर्मियों ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया

मेरठ। परीक्षितगढ़ वन रेंज के अंतर्गत सारंगपुर वन ब्लॉक में जंगल में आग लगाते हुए वन कर्मियों ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। वन कर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर युवक को जेल भेज दिया गया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार परीक्षितगढ़ वन रेंज के अंतर्गत सारंगपुर वन ब्लॉक में आग लगाने के जुर्म में शाहीपुर निवासी के एक अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में किसको कहाँ कितने वोट पड़े, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

 

परीक्षितगढ़ वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय ने बताया कि अभियुक्त ने कृषि भूमि के विस्तार की नियत से यह कृत्य किया था और जंगल को आग के हवाले कर दिया। जंगल में आग की सूचना मिलते ही वन कर्मियों ने बड़ी मुश्किलों से आग पर काबू पाया फिर भी वन ब्लॉक का एक हिस्सा करीब तीन हैक्टेयर के क्षेत्रफल का जल कर राख हो गया। जंगल की आग को झापा विधि से बुझाया गया। इस विधि में वृक्ष की हरी भरी शाखाओं से पीट पीट कर आग बुझाई जाती है। आग बुझाने में वन कर्मियों को जान का खतरा भी रहता है।

 

वाराणसी में थानाध्यक्ष को कार से खींचकर बुरी तरह पीटा, कार में उनके पत्नी-बच्चे भी थे सवार

परीक्षितगढ़ वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय के अनुसार जंगल में आग लगाना एक संज्ञेय एवं गैरजमानती अपराध है। जिसके लिए अभियुक्त को गिरफ्तार कर भारतीय वन अधिनियम 1927 तथा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण आज विकराल रूप ले चुका है वहीं लोग अपने लालच के लिए जीवनदायी वनों में भी आग लगाने में बाज नहीं आ रहे। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा अन्य सख्त कदम भी उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम को लेकर विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से वनाग्नि रोकथाम को प्रचार-प्रसार करने के साथ ही मुखबिर तंत्र को अधिक सुदृढ करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में हार्डवेयर दुकान में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय