गाजियाबाद। जिले में चल रहे विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इसके लिए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी दिशा निर्देश जारी किए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 56-गाजियाबाद विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कराया जायेगा।
संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल
आलेख्य प्रकाशन की अवधि में आयोग द्वारा दिनांक 30 नवंबर एवं आठ दिसंबर को विशेष अभियान की तिथियां घोषित की गई हैं। जिसमें समस्त मतदान स्थलों से संबंधित मतदान केन्द्रों पर बीएलओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान अर्ह नागरिकों से दावे/आपत्तियों फार्म प्राप्त किए जाएंगे। इसके अलावा मतदाताओं को जागरूक करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए “मैं हूँ ना” संचालन किये जाने के उद्देश्य से मतदाता सूची में नाम देखने के लिए मतदाता सूची दिनांक 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक सभी मतदान केन्द्रों पर देखने के लिए निःशुल्क उपलब्ध की जाएगी।