मेरठ। आज मैक्स अस्पताल दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा पुलिस लाईन मेरठ में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर के उदघाटन का शुभारंभ एसएसपी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात/लाइन्स राघवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया।
मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा
चिकित्सा शिविर में मैक्स अस्पताल दिल्ली के चिकित्सकों द्वारा पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन की समस्त शाखाओं में नियुक्त महिला अधिकारी,कर्मचारीगण एंव पुलिस लाईन आवासीय कालोनी के पुलिस महिलाओं एव बच्चियों का डा0 स्वास्ति व उनकी टीम द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को ब्रेस्ट एवं गर्भाशय के कैंसर के रोगों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने ब्रेस्ट कैंसर और गर्भाशय कैंसर के लक्षण उनकी पहचान करना तथा उनसे बचाव के तरीेके के बारे में बताया।
मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति
महिलाओं एवं बच्चियों का हिमोगलाबिन, थाइराईड एवं कैलिशयम का चैकअप कर दवाई व डाईट/योगा अनुसंशित की गयी। चिकित्सा शिविर में चिकित्सको व उनकी टीम द्वारा 70 महिलाओं एवं बच्चियों का चैकअप किया गया है। चिकित्सा शिविर में मैक्स अस्पताल दिल्ली के गायक्नोलॉजि विभाग की निदेशक डा0 स्वास्ति सेन्टर मेनेजर अरूण भार्गव लैब तकनीशियन प्रतीक व समय मौजूद रहें उपरोक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा चिकित्सा शिविर से सम्बन्धित समस्त तैयारी पुलिस लाईन में प्रतिसार निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा पूर्ण करायी गयी।