गाजियाबाद। ऑनलाइन गेम एप कंपनी के एजेंट का मोबाइल हैक करके शातिरों ने एक करोड़ रुपये ठगी की है। शातिरों ने 15 लोगों के नाम पर एप के जरिये वॉलेट बनाकर ठगी को अंजाम दिया। ठगों ने 20 अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर की गई है। मामले में साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल
नेहरूनगर निवासी अमित यादव ने बताया कि ऑनलाइन गेम फैंटेसी स्पोर्ट्स का उनके पास लाइसेंस है। उनके पोर्टल पर लोग गेम खेलने के लिए आते हैं। लोग रुपये निवेश करके खेलते हैं और जीतने पर उन्हें मुनाफे के साथ रकम मिलती है। जांच करने पर पता चला कि शातिरों ने उनके पोर्टल का पेमेंट गेटवे हैक करके ठगी की है। शातिरों ने पोर्टल पर एक रुपये का भुगतान कर वॉलेट में 2461 रुपये क्रेडिट दिखाए और फिर अलग-अलग तरीकों से कई बार में क्लेम कर रुपये निकाल लिए।
कानपुर में नगर निगम ने 40 दुकान पर चलाया बुलडोजर, सामान लेकर भागे दुकानदार
यह फ्रॉड उत्सव मंडल, ताप्सी मंडल, कृष्णा मंडल, अलोमती मंडल, उदय शंकर, सुस्मिता, रिनिता, केशव चंद्रा, अर्नव कुमार, देशराज, प्रदुम कुमार, रजनीश कुमार, संजीव, संतोष कुमारी, विनोद कुमार नाम से हुआ है। जांच में कोलकाता के गिरोह का नाम सामने आया है। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने बताया कि गिरोह की तलाश के लिए टीम लगी हैं। जिन खातों में रकम गई है उनकी जानकारी निकलवाई जा रही है।