वाराणसी । उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की वाराणसी इकाई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने सारनाथ इलाके में छापेमारी कर 197000 रुपये की जाली भारतीय मुद्रा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
सहारनपुर में स्कूल में बच्चों से टीचर धुलवा रहे थे अपनी कार, बीएसए ने बैठाई जांच
गिरफ्तार तस्कर बिहार निवासी मोहम्मद सुलेमान अंसारी और इदरीस पश्चिम बंगाल से नकली नोटों की तस्करी कर इसकी आपूर्ति उत्तर प्रदेश में करते रहे। दोनों ने पूछताछ में बताया कि मालदा पश्चिम बंगाल निवासी जाकिर उन्हें जाली भारतीय मुद्रा आपूर्ति करता है। पूछताछ में मोहम्मद सुलेमान अंसारी ने बताया कि पिछले साल भी जाली भारतीय मुद्रा के साथ उसे बिहार पुलिस ने पकड़ा था।
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान आज, 328 बूथों पर पड़ेंगी वोट, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम
एटीएस के स्थानीय अफसरों के अनुसार दोनों को सारनाथ थाने में दाखिल कर विधिक कार्रवाई हो रही है। बताया जाता है कि दोनों प्रयागराज में महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ में जाली नोटों को खपाने की योजना के साथ पश्चिम बंगाल से चले थे।
मुज़फ्फरनगर में धर्मगुरु की कार में बुग्गी से मारी टक्कर, धार्मिक टिप्पणी का किया अपमानित
सभी जाली नोट 500 के हैं। कोलकाता से वह पीडीडीयू नगर जंक्शन आए। इसके बाद दोनों बनारस घूमने आए थे। बनारस घूमने के बाद दोनों को प्रयागराज जाना था। यूपी-एटीएस को सूचना मिली थी कि एक गैंग पश्चिम बंगाल के जाली भारतीय नोट तस्कर गिरोह के संपर्क में है।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी
यह गिरोह बांग्लादेश से जाली भारतीय मुद्रा लाकर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग-अलग जनपदों में सप्लाई करता है। सूचना को विकसित किया गया तो पता लगा कि मोहम्मद सुलेमान अंसारी द्वारा एक गिरोह संचालित किया जा रहा है। यह गिरोह पश्चिम बंगाल के मालदा से अपने कैरियरों के द्वारा और खुद भी जाली भारतीय नोट लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सप्लाई कर रहा है।