Tuesday, April 15, 2025

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कर्मचारी पर नौ करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के कर्मचारी पर बार के खाते की नौ करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि के घोटाले का आरोप है। यह घोटाला वर्ष 2018 से नवम्बर 2024 के दौरान किया गया है। इसे लेकर अध्यक्ष अनिल तिवारी ने आरोपी कर्मचारी कार्यालय अधीक्षक पवन पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

मामले के अनुसार आरोपी कर्मचारी ने बार के अध्यक्ष से बार में जमा रकम में से 25 लाख रुपए चोरी होने की शिकायत की। फ़िर यह भी बताया कि उसने सदाशयता दिखाते हुए खुद ही चोरी गई रकम खाते में जमा कर दी। संदेह होने पर जब जांच कराई गई तो पता चला कि बार के खाते से रूपये चोरी होने का खेल लम्बे समय से चल रहा है। आरोपी कर्मचारी बार एसोसिएशन के विभिन्न काउंटरों पर जमा राशि एकत्र करके एकाउंट में जमा करता था। मगर उसका एक हिस्सा स्वयं रख लेता था।

कुछ दिन उसका निजी लाभ के लिए उपयोग करने के बाद पुनः बार के खाते में सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर और डुप्लीकेट रशीद बना कर जमा कर देता था। इससे बार एसोसिएशन को बैंक से मिलने वाले ब्याज का भारी नुकसान हुआ है। खाते के पांच लाख रुपए भी गायब पाए गए हैं। जिसे लेकर उससे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यह भी पढ़ें :  सीसीएसयू में बाबू जगजीवन राम की जयंती पर संगोष्ठी, भारतीय राजनीति में योगदान पर हुआ विमर्श
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय